Monday, July 27, 2009

बीवियां तो नहीं



नफरतों की कमी यां वहां तो नहीं
पर मुहब्बत भी कम शय मियां तो नहीं

क्या गिराएंगी यकजहतियों के समन
ये हवाएं हैं ये आंधियां तो नहीं

इतनी भी जी हुजूरी नहीं है भली
कुरसियां हैं जी ये बीवियां तो नहीं

उनको नेता कहा तो ख़फा हो गए
नाम ही है दिया गालियां तो नहीं

जो है महफ़िल में सबसे हसीं ऐ 'हया'
वो कहीं मेरी हिंदी ज़बां तो नहीं

यकजहतियों=एकता
समन= फूल

Tuesday, July 21, 2009

कैसी कैसी सरहदें



धर्म की कुछ ज़ात की कुछ हैसियत की सरहदें
आदमीयत की ज़मीं पर कैसी कैसी सरहदें

मुल्क को तो बाँट लें लेकिन ये सोचा है कभी
दिल को कैसे बाँट सकती हैं सियासी सरहदें

माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें

मैं मोहब्बत की पुजारिन वो है नफरत का असीर
मेरी अपनी मुश्किलें हैं उसकी अपनी सरहदें

बस बहुत तौहीन करली आपने अब देखिये
खींचनी आती हैं मुझको भी अना की सरहदें

देख कर आँखों में उसकी छलछलाती चाहतें
सोचती हूँ तोड़ दूं शर्मो-'हया' की सरहदें

क़फ़स = कैद
अना = मान,घमंड
असीर = कैदी

Wednesday, July 15, 2009

मेरी शर्म है मेरा ज़ेवर



हमने वीराने को गुलज़ार बना रखा है
क्या बुरा है जो हकीक़त को छुपा रखा है

दौरे हाज़िर में कोई आज ज़मीं से पूछे
आज इंसान कहाँ तूने छुपा रखा है ?

वो तो खुदगर्जी है ,लालच है, हवस है जिसका
नाम इस दौर के इन्सां ने वफ़ा रखा है

मैं तो मुश्ताक़ हूँ आंधी में भी उड़ने के लिए
मैंने ये शौक़ अजब दिल को लगा रखा है

मेरी बेटी तू सितारों सी ही रौशन होगी
ये मेरी माँ ने वसीयत में लिखा रखा है

अपने हाथों की लकीरों में हिना की सूरत
सिर्फ इक नाम तुम्हारा ही सजा रखा है

मैं के औरत हूँ मेरी शर्म है मेरा ज़ेवर
बस तख्खल्लुस इसी बाईस तो 'हया' रखा है !


दौरे हाज़िर=आज का ज़माना
मुश्ताक़ =उत्सुक
तखल्लुस =उपनाम
बाईस =कारण

Sunday, July 12, 2009

पिंजरा ले उड़ूंगी



हमें अब जगमगाना आ गया है
चरागे़ दिल जलाना आ गया है

मेरी खामोशियां भी बोलती हैं
उन्हें भी गुनगुनाना आ गया है

मैं जब चाहूंगी पिंजरा ले उड़ूंगी
परों को आज़माना आ गया है

ये मेरी जुर्रते परवाज देखो
उफ़क़ के पार जाना आ गया है

क़यामत या बाला समझो के आफत
शबाब आखि़र था आना आ गया है

ग़ज़ल उनसे कहीं मंसूब होगी
लबों पर खुद तराना आ गया है

'हया' दुनिया से मिटती जा रही है
'हया' कैसा ज़माना आ गया है

हिंदी में अपने विचार दें

Type in Hindi (Press Ctrl+g to toggle between English and Hindi)