Thursday, May 13, 2010

वो कुत्ता पाल सकता है मगर माँ ?

मदर्स डे तो बीत गया, लेकिन सिर्फ तारीख़ के हिसाब से, क्या हर दिन मदर्स डे नहीं होता? हमारा अस्तित्व जिसकी वजह से है - उस माँ के बगैर एक दिन भी सुकून से गुज़रता है ? - क़दम-क़दम पर उस माँ की ज़रुरत महसूस होती है, जिसके क़दमों तले ज़न्नत होने का दावा, ख़ुद ख़ुदा ने किया है. उस अनाथ से पूछो जिसे माँ का आंचल और दूध नसीब न हुआ हो. मैं ये नहीं कहती कि बाप की ज़रुरत और अहमियत माँ से कम है - बिलकुल नहीं, लेकिन ये सच है कि एक बच्चा बाप के बगैर - सिर्फ माँ के साथ बेख़ौफ़ पुरसुकून, खुशहाल, बचपन गुज़ार सकता है लेकिन माँ के बग़ैर वो कितना उदास तन्हा और खुद को सहमा महसूस करता है - वही बता सकता है जो माँ विहीन रहा हो - उसे भगवान् ने सब कुछ दे कर भी जैसे कुछ न दिया हो - दुनिया की तमाम दौलत -रिश्ते-ऐशो-आराम-एक माँ की कमी को पूरा नहीं कर सकते - माँ ना होना शायद सबसे बड़ी बदकिस्मती हो लेकिन मेरी नज़र में सबसे बदक़िस्मत वो है जो जवानी की देहलीज़ पर क़दम रखते ही - गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते ही - 'पति' और 'बाप' बनते ही अपनी माँ से अलग हो दुनिया का सबसे ज़ालिम बेटा बन जाता है.

आज बुजुर्ग माँ-बाप से अलग रहना या उन्हें अलग कर देना महानगरों में एक फैशन बन गया है और बाकि जगहों पर एक 'आदत' - जगह-जगह वृद्धाश्रम खोल दिए गए हैं ताकि बूढ़े माँ -बाप को वहां धकेल कर ये तथाकथिक हाई-फाई, उच्च-ख़ानदानी ऊंचे-ऊंचे ओहदों पर बैठे इंसान स्वछन्द, अय्याश जीवन व्यतीत कर सकें. वही माँ बाप जो हमें एक ख़ास मुक़ाम तक पहुंचाते हैं उन्हें हम उनके आखरी दिनों में एक तन्हा मुक़ाम पर छोड़ आते हैं - धिक्कार है ऐसी औलाद पर, बेटों पर - बहुओं पर.



एक नज़्म ऐसे बेटों पर लानत स्वरुप आप तक
पहुंचा
रही हूँ:-

उसे तन्हा, सिसकता छोड़ जब आया मेरा भाई
मैं बेटी हूँ, मैं अपनी माँ को अपने साथ ले आई

वो बूढ़ी हो गयी, तो अब उसे, इक बोझ लगती है
जवानी, अपने बच्चों के लिए, जिसने थी झुलसाई

है बस अपनी ही बीवी और बच्चों से उसे मतलब
उसी को भूल बैठा है, जो दुनिया में उसे लाई

वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई

जो जैसा बीज बोता है, वो फल वैसा ही पाता है
बुढ़ापा तुझपे भी आएगा, क्यूँ भूला ये सच्चाई

तेरा बेटा जो देखेगा, वही तो वो भी सीखेगा
तू अपने वास्ते, हाथों से अपने, खोद ना खाई

जो वृद्धाश्रम में बेटा, छोड़ कर, तुझको चला आये
अगर ज़िंदा रही, पूछेगी तुझसे, तेरी माँ जाई

बता किसके लिए, तूने कमाई थी, यहाँ दौलत
मगर जो अस्ल दौलत फ़र्ज़ की थी, वो तो बिसराई

खुलेगा जब खुदा के बैंक में, खाता तेरा इक दिन
तेरे सर पर, बड़ा कर्ज़ा, चढ़ा होगा मेरे भाई

वो माँ, क़दमों तले जिसके ख़ुदा ने ख़ुद रखी जन्नत
ज़हन्नुम नाम ख़ुद अपने, उसे यूँ छोड़, लिखवाई

जो मन्नत मांगते थे बस हमें बेटा हो, बेटा हो
उन्हें बेटी की क़ीमत अब बुढ़ापे में समझ आई

मैं बेटी हूँ, मैं अपनी माँ को अपने साथ ले आई

ये नज़्म मैंने इन दिनों कई कार्यक्रमों में सुनाई और यकीन जानिये - हर जगह किसी ना किसी बुज़ुर्ग की आँख में दर्द का समंदर लहराता दिखा. उनकी आँखों का पानी मुझे ख़ुशी नहीं बल्कि और दहला गया कि ना जाने ये बुज़ुर्गान किस तकलीफ़ से गुज़र रहे होंगे. उफ़ ! उनके बच्चे ना जाने उनके साथ क्या सुलूक करते होंगे.

मेरे भाइयों अगर ज़रा भी इंसानियत और ख़ुदा का खौफ़ बाक़ी है तो अपने बूढ़े वाल्दैन को अकेला ना छोड़ने की कसम खाईये और वो माँ-बाप जो अभी जवान हैं -सिर्फ बेटों की तमन्ना मत कीजिये -बेटियों पर भी भरोसा कीजिये और वो ? जो जन्म से पहले ही बेटियों को मरवा डालते हैं -मेरे इस दावे पर यकीन कीजिए कि आज बेटों से ज़्यादा बेटियां माँ -बाप की देखभाल करती है और काम आती है.

जो अपने घरों में जानवर पाल सकते हैं, माँ -बाप को नहीं वो क्या किसी शैतान ,मुजरिम ,ज़ालिम ,कातिल ,या आतंकवादी से कम गुनहगार हैं ?

"वो कुत्ता पाल सकता है मगर माँ बोझ लगती है"

लानत है...लानत है....लानत है...

35 comments:

  1. जब बात हद से ज्यादा बढती तभी कलम इतने तीखे और बागी तेवर अपनाती है - आभार. सचमुच लानत थू..............है ऐसे बेटों पर.

    ReplyDelete
  2. Lataji, bilkul sahi kaha hai...vibhakt pariwaron me boodhe maata pita ke liye na samay raha na jagah..har waqt aisi ghatnayen saamne aati hain..jahan,maa ya pita maut ka intezaar karte hain..

    ReplyDelete
  3. बता किसके लिए, तूने कमाई थी, यहाँ दौलत
    मगर जो अस्ल दौलत फ़र्ज़ की थी, वो तो बिसराई

    .....अक्ल ठिकाने लगाती आपके अशआर पर मैं मैं खड़े होकर ताली बजाता हूँ.

    "वो कुत्ता पाल सकता है मगर माँ बोझ लगती है"

    लानत है...लानत है....लानत है....

    ReplyDelete
  4. कुत्ता पालना तो फेशन है , माँ पालना पिछड़ापन ...
    बहु भी तो किसी की बेटी होती है , अगर वो अपनी माँ को रख सकती है तो पति के माता पिता को क्यूँ नहीं .. ये सब हमें सिखाये हुए संस्कार होते हैं ... वही बात है जो आपने भी कही . हमारे बच्चे भी हमसे संस्कार ले रहे हैं ... कल वो भी वही करेंगे जो हमने उनकी नज़रों को dikhaaya है ....

    ReplyDelete
  5. क्या कहें....................दुखती नब्ज़ है..... यही आधुनिकता है....
    यही हमारी संस्कृति हो गई है आज..............बहुत खूब...........
    ====================================
    जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

    ReplyDelete
  6. ये सिर्फ नज़्म नहीं है वो सच्चाई है जो हमारे आस पास पनप रही है, हर बेटी इतनी खुशनसीब/ स्वतन्त्र नहीं होती की अपनी माँ को अपने साथ ले आये.....

    ReplyDelete
  7. हमें बहुत गहराई से सोचने को मजबूर करती तल्ख़ लेकिन हकीक़त बयां करती आपकी ये रचना प्रेरक है. इस लाजवाब रचना के लिए आपकी जितनी प्रशंशा की जाये कम ही होगी. वाह..वा...
    नीरज

    ReplyDelete
  8. "वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
    उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई"


    उनके लिए तो आपने बहुत कुछ लिख दिया है!अब हम क्या कहे जी!लानत है ऐसा सोचने,करने वालो पर!परमात्मा सभी को सद्बुद्धि दे!

    कुंवर जी,

    ReplyDelete
  9. अपने बूढ़े वाल्दैन को अकेला ना छोड़ने की कसम खाईये
    ज़िन्दगी भी कितनी ज़ालिम है! माँ=बाप से बेहद प्यार करने पर भी उन्हें साथ न रख सकने वाले बेबस खानाबदोश को ये मासूम सलाह भी किसी नश्तर सी चुभती है.

    ReplyDelete
  10. दुनिया की तमाम दौलत -रिश्ते-ऐशो-आराम-एक माँ की कमी को पूरा नहीं कर सकते

    -कितना सही कहा आपने..महसूस करता हूँ रोज इसे.


    वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
    उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई

    -बहुत सही झकझोरा है ऐसी औलादों को.

    ReplyDelete
  11. द्रवित कर दिया इतनी मार्मिक पोस्ट लिख कर दीदी.. आशीर्वाद दीजिए की यही बात इस अनुज की कलम में भी आये..

    ReplyDelete
  12. बुज़ुर्ग बस दो मीठे बोलों के प्यासे होते हैं .... उनकी इज़्ज़त करनी चाहिए ... बल्कि यदि हम खुद चाहते हैं की हमारे बच्चे बड़े हो कर हमारी सेवा करें तो हमको भी अपने बड़े बुजुर्गों को वही मान देना चाहिए .... नही तॉड़र सवेरे वक़्त पलट कर आएगा ... आपकी ग़ज़ल लाजवाब है ...

    ReplyDelete
  13. sharm nahin ,lihaaj nahin , ab daya nahin rahi
    such toh ye hai lata! logon me haya nahin rahi

    ReplyDelete
  14. "वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
    उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई"

    प्रेरक पोस्ट!

    ReplyDelete
  15. सबसे पहले मदर टेरेसा पुरस्कार के लिये बहुत बहुत बधाई.
    रही बात नज़्म की, इस पर कुछ कह पाने के लिये अल्फ़ाज़ ही नहीं मिल रहे हैं.....आंखें नम कर गये आपके जज़्बात.

    ReplyDelete
  16. बहुत ही जरूरी पोस्ट !!!

    ReplyDelete
  17. जो जैसा बीज बोता है, वो फल वैसा ही पाता है
    बुढ़ापा तुझपे भी आएगा, क्यूँ भूला ये सच्चाई
    हाँ यही है सच्चाई पर जानते सब हैं लेकिन मानता कौन है
    सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  18. मैं निशब्द हूं स्तब्ध हूं इस कुनैनी रचना पर.....

    ReplyDelete
  19. वर्तमान के कटु और कुत्सित सत्य को आपने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्ति दी है अपनी इस रचना में...

    ईश्वर से प्रार्थना है की वे सभी बच्चों को सद्बुद्धि दें और सभी अभिभावकों को भी यह समझने का सामर्थ्य दें कि आज जिसे बेटी समझ वे हीन और तिरस्कृत मानते हैं,जिसे अपनाना,अपने जीवन में लाना नहीं चाहते , उसकी भी अहमियत समझें...

    ReplyDelete
  20. संवेदनशील हृदयस्पर्शी रचना,एक करारा व्यंग ,सच तो यही है .यही है आज के जीवन का यथार्थ दिल में गहरे बैठ गई आपकी ये प्रस्तुती
    बुज़ुर्ग बस दो मीठे बोलों के प्यासे होते हैं, लाजवाब रचना

    ReplyDelete
  21. लता जी , आपकी 'वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
    उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई' पंक्तियाँ अपने आप में युग -महाकाव्कय हैं।रामेश्व्र काम्बोज हिमांशु'

    ReplyDelete
  22. लता जी , आपकी 'वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
    उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई' पंक्तियाँ अपने आप में युग -महाकाव्कय हैं।रामेश्वर काम्बोज हिमा

    ReplyDelete
  23. लता जी , आपकी 'वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
    उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई' पंक्तियाँ अपने आप में युग -महाकाव्य हैं।रामेश्वर काम्बोज हिमांशु'

    ReplyDelete
  24. बहुत उम्दा रचना। कुछ ख़ास कहने को नहीं है, तारीफ़ चाहे सिर्फ़ एक वाह हो या सैकड़ों अल्फ़ाज़ में - वज़्न वही है।
    फिर से बधाई!

    ReplyDelete
  25. वो कुत्ता पाल सकता है, मगर माँ बोझ लगती है
    उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई


    जो जैसा बीज बोता है, वो फल वैसा ही पाता है
    बुढ़ापा तुझपे भी आएगा, क्यूँ भूला ये सच्चाई
    बहुत खूब कह हया साहेबा

    ReplyDelete
  26. जो समाज हमें ऐसी रचना लिखने की प्रेरणा देता है उसे थोड़ा ठहर कर अपने आप की सार्थकता पर विचार करना चाहिए
    ....

    ReplyDelete
  27. "जो अपने घरों में जानवर पाल सकते हैं, माँ -बाप को नहीं वो क्या किसी शैतान ,मुजरिम ,ज़ालिम ,कातिल ,या आतंकवादी से कम गुनहगार हैं ?"
    यकीनन ऐसे लोगों की जगह इन्हीं लोगों के साथ है. जहन्नुम में.

    ReplyDelete
  28. lanat he aisi aulad per jo maa bap ko sare rah akela chod dete hain.aise logo per khuda ki phitkar

    ReplyDelete
  29. उसे कुत्ते ने क्या कुछ भी, वफ़ादारी ना सिखलाई"


    ooffff
    kyaa kahaa hai aapne...!!

    ReplyDelete
  30. jaise koi chaantaa lagataa hai...


    ulte haath walaa...!!!

    ReplyDelete
  31. गजब लिखा है आपने...... :)

    ReplyDelete
  32. एक जबरदस्त चन्नता लगता है कान के निचे ...
    बहत खूब लिखा है ...बड़े दिनों के बाद आज रोने को दिल करता है.


    कुत्ते से भी बत्तर है उसकी ज़िन्दगी जो ये हकीक़त न समझा...

    ReplyDelete
  33. बहुत ही तीखा लेकिन उतना ही सटीक प्रहार! दिल को छू गया एक एक शब्द!

    ReplyDelete
  34. बहुत ही तीखा लेकिन उतना ही सटीक प्रहार! दिल को छू गया एक एक शब्द!

    ReplyDelete

हिंदी में अपने विचार दें

Type in Hindi (Press Ctrl+g to toggle between English and Hindi)