Tuesday, February 16, 2010

पस्ती -ऐ -इंसां

शर्मिंदा हूँ ,ग़मज़दा भी हूँ ,अफ़सोस और पछतावा भी है की इतने लम्बे अरसे के बाद ब्लॉग को छुआ है .कभी कभी इंसान चाहकर भी अपना मन पसंद काम नहीं कर पाता .क्या कहूं ,वक्त नहीं था ?किसी के पास नहीं है आज के दौर में, पर हकीकत येही है .प्रोग्राम्स और शूटिंग ने कुछ इस कदर घेर लिया कि जब भी ब्लॉग खोलना चाहा ,ज़हन, जिस्म और आँखों ने साथ देने से मना कर दिया, पर मैंने आप सब की लेखनी, राय और दुआओं की कमी को बहुत महसूस किया. कोशिश करुँगी के आइन्दा कभी इतना लम्बा अंतराल न आये.

कुछ मेल मेरे लिए आपकी मोहब्बतों का सबूत दे गए .शुक्रिया

26 जनवरी गयी ,30 जनवरी गयी ,14 और 15 फ़रवरी गयी ,हर मौके पर चाहा की कोई ग़ज़ल पोस्ट करूँ लेकिन चूक गयी और अब जब आप सब के मुखातिब हो रही हूँ तो अफ़सोस की फिर बम ब्लास्ट कि सिहरन से मेरी ग़ज़ल कांप रही है.

यहाँ बम है ,वहां बम है ,इधर बम है ,उधर बम है
यही पूछे है हर कोई ,फटा इस पल किधर बम है
घरों में बम ,दुकां में बम ,गली में बम ,कहाँ न बम?
लहू के रंग का अख़बार है हर इक खबर बम है


यही तो होता आ रहा है ,कुछ दिनों कि ख़ामोशी के बाद फिर कहीं बम फट पड़ता है
न जाने कब तक ये सिलसिला चलता रहेगा .इतने दिनों के अंतराल में भी हर पल, हर जगह, हर शहर, हर मौका, हर अवसर, हर मंच पर, हर शख्स के बीच मैंने यही महसूस किया :-

जहां जहां मुझे इन्सां दिखाई देता है
न जाने क्यूँ वो परिशां दिखाई देता है

उरूज पर है बहुत अब तो पस्ती -ऐ -इंसां
गुनाह करके भी नाज़ां दिखाई देता है

ये कैसा गुलशन -ऐ -दुनिया में इन्कलाब आया
के जो चमन है वो वीरां दिखाई देता है

कभी जफ़ाओं का शिकवा नहीं किया मैंने
वो बेसबब ही पशेमां दिखाई देता है

मुझे दुआओं की सौगात सौपने वाले
तेरा ज़मीर दरख्शां दिखाई देता है

ये इन्तहा -ऐ-जुनूं है की राहे मंजिल में
खुद अपना साया निगेहबां दिखाई देता है

उड़ा रहा था यही तो 'हया ' मजाक -ऐ -वफ़ा
जो आज सर-ब-गरीबां दिखाई देता है

उरूज = उन्नति
पस्ती -ऐ -इंसां = इंसां का पतन
नाज़ां = घमंडी
जफा = बेवफाई
पशेमां = शर्मिंदा
दरख्शां = रौशन
सर -ब -गरीबां = घुटनों तक झुका हुआ सर


क्या कहूं वेलनटाइन डे पर ?आप के बहुत मेल मिले लेकिन मैं जवाब में इसके सिवा क्या कहूं ?

खून,चीखें ,सनसनी ,मातम ,तबाही दहशतें ,
मुल्क में हथियार ,बारूदों का राशन आ गया
मंदिरों में ,रेल में ,मस्जिद में ,होटल ,मॉल में
फट रहे हैं बम ,समझ लो के इलेक्शन आ गया

सब कुर्सी के खेल हैं ,सियासत का चक्कर है ,नेताओं की आपसी रंजिश है ,जिसने मासूम जनता को मोहब्बत के दिन ये खूनी तोहफा दिया है ,काश सरहदें और सियासत मोहब्बत के मानी समझ पाती !!! !

कैसे कहूँ बी-लेटेड हैप्पी वेलनटाईन डे ?



28 comments:

  1. आपका एक एक लब्ज दर्द में दुबे इंसान और देश के हालत को बयाँ कर रहा है. आप व्यस्तताओं के बीच भी ग़ज़ल से हम सबको ठंडक पहुंचा रहे हैं... बहुत शुक्रिया आपका.

    ये इन्तहा -ऐ-जुनूं है की राहे मंजिल में
    खुद अपना साया निगेहबां दिखाई देता है

    शायद हमारा कोई अब रहनुमा नहीं है. हाँ, बम का शोर बहुत है.

    ReplyDelete
  2. जहां जहां मुझे इन्सां दिखाई देता है
    न जाने क्यूँ वो परिशां दिखाई देता है

    दर्द में डूबा हुवा नगमा है ..... आज का सच ... सच में बहुत कड़वा है पर सच है .....
    परेशानियों में कुछ सुकून मिलता है अच्छी रचनाएँ पढ़ कर ... वो भी जब दिल की बात लिखी हो ...

    ReplyDelete
  3. मोहतरमा लता ’हया’ साहिबा, आदाब
    लम्बे इंतज़ार के बाद आपका कलाम पढ़ने को मिला, इसकी बहुत खुशी है...
    लेकिन जिन हालात का बयान किया गया,
    उसने पूरी इन्सानियत को हिला रखा है
    कब बंद होगा ये बमों का सिलसिला???
    ग़ज़ल का हर शेर दिल को छू गया है-
    खासकर ये मतला और दो शेर-
    जहां जहां मुझे इन्सां दिखाई देता है
    न जाने क्यूँ वो परिशां दिखाई देता है
    -उरूज पर है बहुत अब तो पस्ती -ऐ -इंसां
    गुनाह करके भी नाज़ां दिखाई देता है...
    -ये कैसा गुलशन -ऐ -दुनिया में इन्कलाब आया
    के जो चमन है वो वीरां दिखाई देता है...
    लता जी, मेहरबानी करके माह में कम से कम दो पोस्ट ज़रूर डाल दिया करें
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    ReplyDelete
  4. उरूज पर है बहुत अब तो पस्ती -ऐ -इंसां
    गुनाह करके भी नाज़ां दिखाई देता है

    कभी जफ़ाओं का शिकवा नहीं किया मैंने
    वो बेसबब ही पशेमां दिखाई देता है


    बहुत ख़ूब....! लाज़वाब....!!

    ReplyDelete
  5. मुझे दुआओं की सौगात सौपने वाले
    तेरा ज़मीर दरकशां दिखाई देता है

    बहुत सटीक लिखा है और बहुत मार्मिक भी. मेरा मन तो बहुत खिन्न है इस वक़्त भी क्योंकि एक ही घर के जो दो बच्चे वहां मरे हैं, उन बच्चों के पिता मिस्टर धर और मेरे पति एक ही कम्पनी में काम करते हैं,वो अंकलेश्वर में पोस्टेड हैं और हम यहाँ दिल्ली में

    ReplyDelete
  6. क्या कहा जाय....कुछ लोगों को सुकून दहशत पहुंचा ही मिलता है...खून की होली खेले इनके रात और दिन रंगीन नहीं होते...

    सचमुच आपने बहुत इतंजार करवाया अपने पाठकों को,पर आपकी व्यस्तता समझी जा सकती है...

    हमेशा की तरह मन को छूती सहलाती और झकझोरती अति सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  7. chaliye blog aapko yad to aaya........
    jo hua bahut dardnaak raha ........ kab tak ye chalega ye ek sawal hai.......
    aapkeehar sher gahara arth liya hai .......

    ReplyDelete
  8. ये इन्तहा -ऐ-जुनूं है की राहे मंजिल में
    खुद अपना साया निगेहबां दिखाई देता है


    -बहुत उम्दा गज़ल रही. दिल की गहराईयों में उतरती.

    ReplyDelete
  9. मुझे दुआओं की सौगात सौपने वाले
    तेरा ज़मीर दरकशां दिखाई देता है

    bahut achcha sher ........

    ये इन्तहा -ऐ-जुनूं है की राहे मंजिल में
    खुद अपना साया निगेहबां दिखाई देता है
    bahut hi umda baat .....

    bahut achchi gazal kahi hai aapne
    mahoul bahut khraab ho gaya hai .....pata nahi kab aman hoga

    ReplyDelete
  10. बहुत खूबसूरत लफ़्ज़ों में.... लाजवाब ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  11. मुझे दुआओं की सौगात सौपने वाले
    तेरा ज़मीर दरकशां दिखाई देता है
    हया जी यह शे'र मुझे खासा परेशान कर रहा है ... वेसे तो पूरी ग़ज़ल ही मुकम्मल है मगर इस शे'र आगे ठिठका सा पा रहा हूँ खुद को ... कमाल की ग़ज़ल कही आपने ...
    बधाई कुबूलें...


    अर्श

    ReplyDelete
  12. Idher kaafi dino se aapki koi post nahi mili....soch hi rahe they ki kisi din mail kar haal chaal le lein.....hamne thoda alas kiya aur aapki post pahuch gai.....Sach bole haya ji to ham ise padh kar bahut dukhi hue....aapke shabko ke sach ne dil ko dukh diya.....Lekin yahi mahaul hai desh ka...aaye din kuch na kuch....ham in sab se door bhaag jana chahte hai

    ReplyDelete
  13. aankhein kholne ke liye kaafi hai aapki ye rachna...

    bahut he umdaa....

    ReplyDelete
  14. लता जी कहते हैं इंतज़ार का फल मीठा...ये बात आज आपके ब्लॉग पर आने पर पता चली...यूँ हम रोज़ आते और खाली हाथ लौट जाते थे आपके ब्लॉग से लेकिन आज आपने झोली भर दी...खूबसूरत ग़ज़ल पढने को मिली....एक बार फिर आपकी लेखनी की ताकत से रूबरू हुए...आप के ज़ज्बे को सलाम किया..और दिल ही दिल में ढेरों दुआएं दीं...लिखती रहो ऐसे ही...हमेशा...
    नीरज

    ReplyDelete
  15. आदरणीया दीदी, देर से ही सही.. दर्द में ही सही.. मगर आपकी ये संवेदना की नींद खोल देने वाली ग़ज़ल तो पढ़ने को मिली... उम्मीद है कि आपको 'अनुभूतियाँ' मिल गई होगी..
    जय हिंद... जय बुंदेलखंड...

    ReplyDelete
  16. उरूज पर है बहुत अब तो पस्ती -ऐ -इंसां
    गुनाह करके भी नाज़ां दिखाई देता है

    कभी जफ़ाओं का शिकवा नहीं किया मैंने
    वो बेसबब ही पशेमां दिखाई देता है

    लाजवाब है.

    ReplyDelete
  17. जहां जहां मुझे इन्सां दिखाई देता है
    न जाने क्यूँ वो परिशां दिखाई देता है

    उरूज पर है बहुत अब तो पस्ती -ऐ -इंसां
    गुनाह करके भी नाज़ां दिखाई देता है

    lata साहेबा ,आप का आना इतने दिनों बाद हुआ वो भी ऐसे हालात और तकलीफदेह जज़्बात के साथ, पूरी ग़ज़ल ही खूबसूरत है लेकिन ये दो शेर तो दिल को छू जाते हैं इंसान की पस्ती के साथ उरूज का इस्तेमाल आप की शयेराना सलाहियतों की अक्कासी करता है .
    ये कैसा गुलशन -ऐ -दुनिया में इन्कलाब आया
    के जो चमन है वो वीरां दिखाई देता है
    ये शेर भी इंसानियत का दर्द बयान करने में कामयाब है .

    ReplyDelete
  18. जहां जहां मुझे इन्सां ...

    उरूज पर है बहुत अब तो ...

    उड़ा रहा था यही तो ...
    बेहतरीन अशआर।

    ReplyDelete
  19. जहां जहां मुझे इन्सां दिखाई देता है
    न जाने क्यूँ वो परिशां दिखाई देता है-
    hum bhi unhi insanon me shamil hain didi.ye daur hi aisa hai kya karen.

    ReplyDelete
  20. बेहतरीन !लाज़वाब!!

    ReplyDelete
  21. आपके अन्दर एक सच्चे इन्सान का दिल है। तभी तो ऐसे वाकआत देख सुनकर आपकी कलम चुप नहीं रहती। आपका कलाम इन्सानियत की जिस पक्षधरता और सरोकार की ओर इशारा करता है, उसे देखकर आपको और आपके कलाम को सलाम करने को जी करता है। हया जी, बहुत खूब लिखती हैं आप।

    ReplyDelete
  22. आज के हालात पर आपकी सच्ची और जायज सोच को बयाँ करता हुआ और "खून,चीखें .... एलक्शन आ गया" के बाद आपका ये कहना "कैसे कहूँ बी-लेटेड हैप्पी वेलनटाईन डे?" तो मानो 'पस्ती-ऐ-इंसां' की प्रतिमूर्ति बनकर सामने खड़ा है.

    ReplyDelete
  23. वाह वाह
    मजा आ गया दोस्त बेहतरीन गजल

    ReplyDelete
  24. आपकी "हया" कमाल की है..लताजी हमने तो बस इसी लफ्ज़ को अपना मूलमंत्र मान लिया है..

    तेरी ज़ालिम अदाओं ने मुझे हर बार मारा है..
    कभी थोड़ी "हया" से तो कभी बेबाक मारा है..
    मेरे आंसू तेरी आँखों के शीतल नाज़ बन जाते,
    मगर उनको तेरी नफरत ने तो बिंदास मारा है..!

    ReplyDelete
  25. इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
    ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
    लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
    कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
    के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
    ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
    इस बार.. ऐसा रंग लगाना...
    (और आज पहली बार ब्लॉग पर बुला रहा हूँ.. शायद आपकी भी टांग खींची हो मैंने होली में..)

    होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...

    ReplyDelete
  26. मोहतरमा लता हया साहिबा, आदाब
    होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  27. BAHOOT KHOOB WALI BAAT HAI JI.......

    PAR DARD KO DEKH KAR KAHA NAHI JA RAHA HAI,,,,,,

    ReplyDelete

हिंदी में अपने विचार दें

Type in Hindi (Press Ctrl+g to toggle between English and Hindi)