Tuesday, July 21, 2009

कैसी कैसी सरहदें



धर्म की कुछ ज़ात की कुछ हैसियत की सरहदें
आदमीयत की ज़मीं पर कैसी कैसी सरहदें

मुल्क को तो बाँट लें लेकिन ये सोचा है कभी
दिल को कैसे बाँट सकती हैं सियासी सरहदें

माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें

मैं मोहब्बत की पुजारिन वो है नफरत का असीर
मेरी अपनी मुश्किलें हैं उसकी अपनी सरहदें

बस बहुत तौहीन करली आपने अब देखिये
खींचनी आती हैं मुझको भी अना की सरहदें

देख कर आँखों में उसकी छलछलाती चाहतें
सोचती हूँ तोड़ दूं शर्मो-'हया' की सरहदें

क़फ़स = कैद
अना = मान,घमंड
असीर = कैदी

32 comments:

  1. मुल्क को तो बाँट लें लेकिन ये सोचा है कभी
    दिल को कैसे बाँट सकती हैं सियासी सरहदें


    माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
    अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें
    ya baat hai,lajawab,dua hai insaani sarhadon ki har deewar tute ekdin,aur aman ho sab taraf.

    ReplyDelete
  2. देख कर आँखों में उसकी छलछलाती चाहतें
    सोचती हूँ तोड़ दूं शर्मो-'हया' की सरहदें
    aisa kai baar chaahat me hota hai .......bahut hi sundar rachana .......atisundar

    ReplyDelete
  3. क्या कहने? बहुत अच्छा लिखा है आपने.
    शायद अब समय आ गया है यह याद दिलाने का ....
    "बस बहुत तौहीन करली आपने अब देखिये
    खींचनी आती हैं मुझको भी अना की सरहदें"

    ReplyDelete
  4. मैं मोहब्बत की पुजारिन वो है नफरत का असीर
    मेरी अपनी मुश्किलें हैं उसकी अपनी सरहदें

    बस बहुत तौहीन करली आपने अब देखिये
    खींचनी आती हैं मुझको भी अना की सरहदें

    देख कर आँखों में उसकी छलछलाती चाहतें
    सोचती हूँ तोड़ दूं शर्मो-'हया' की सरहदें ............
    बेहद खूबसूरत रचना.

    ReplyDelete
  5. अरे वाह... क्या बात है... आप से परिचय आज की उपलब्धि रहा. बेहतरीन कहती हैं आप.... बहुत खूब.. बहुत खूब..

    ReplyDelete
  6. मेरी खामोशियां भी बोलती हैं
    उन्हें भी गुनगुनाना आ गया है


    मैं जब चाहूंगी पिंजरा ले उड़ूंगी
    परों को आज़माना आ गया है
    अभी-अभी आपका ब्लाग देखा और थोडा सा पढा भी. आपके बहुआयामी व्यक्तित्व से रूबरू होकर बहुत अच्छा लगा. आपकी ग़ज़लों में से चुनने में कठिनाई हुई कि किन किन शेरों की तारीफ़ करूं. मुशायरों को कभी-कभी सुनता हूं लेकिन वहां इतना अच्छा सुनने को नहीं मिलता. आपके गुरू कौन हैं? उन्हें सलाम

    ReplyDelete
  7. hum to aapke baare mein jaan ....aapke vyaktitva aur kalam dono ke kaayal ho gaye.....sach bahut gauranvit mahsoom karti hoon.....ek mahila ko is mukaam pe dekh kar...... gazal bahut khoobsoorat hain..... aur andaze- baya lajawaab

    ReplyDelete
  8. मुल्क को तो बाँट लें लेकिन ये सोचा है कभी
    दिल को कैसे बाँट सकती हैं सियासी सरहदें
    वाह...
    धर्म की कुछ ज़ात की कुछ हैसियत की सरहदें
    आदमीयत की ज़मीं पर कैसी कैसी सरहदें
    वाह-वाह...
    मैं मोहब्बत की पुजारिन वो है नफरत का असीर
    मेरी अपनी मुश्किलें हैं उसकी अपनी सरहदें
    वाह-वाह-वाह....
    देख कर आँखों में उसकी छलछलाती चाहतें
    सोचती हूँ तोड़ दूं शर्मो-'हया' की सरहदें
    किन किन शेरों की तारीफ़ करूं.....
    बस लाजवाब ही कह सकता हूँ...

    ReplyDelete
  9. माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
    अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें

    वाह ये शेर खास तौर पर पसंद आया !

    ReplyDelete
  10. मैं मोहब्बत की पुजारिन वो है नफरत का असीर
    मेरी अपनी मुश्किलें हैं उसकी अपनी सरहदें

    देख कर आँखों में उसकी छलछलाती चाहतें
    सोचती हूँ तोड़ दूं शर्मो-'हया' की सरहदें

    सरहदें रदीफ़ का बहुत सुन्दर निर्वहन किया आपने

    खूबसूरत गजल कही आपने

    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  11. बेहद बेहद खूबसूरत ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  12. हया जी,

    लाजवाब रहा यह शे’र :-

    माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
    अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  13. मुल्क को तो बाँट लें लेकिन ये सोचा है कभी
    दिल को कैसे बाँट सकती हैं सियासी सरहदें

    बहुत ख़ूबसूरत अंदाज़े-बयाँ

    ReplyDelete
  14. बस बहुत तौहीन करली आपने अब देखिये
    खींचनी आती हैं मुझको भी अना की सरहदें

    बहुत धारदार शेर.

    शानदार ग़ज़ल प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  15. मुल्क को तो बाँट लें लेकिन ये सोचा है कभी
    दिल को कैसे बाँट सकती हैं सियासी सरहदें

    बहुत सुंदर!आपकी गज़ल सीधे दिल में उतर गई.

    ReplyDelete
  16. माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
    अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें
    लाजवाब खूबसूरत कमाल इस शे अर की तो जितनी भी तारीफ करूँ कम ही लगती है
    बस बहुत तौहीन करली आपने अब देखिये
    खींचनी आती हैं मुझको भी अना की सरहदें
    और इस शेअर के लिये तो निश्बद हूँ बहुत सश्क्त कलम है आपकी बहुत बहुत आशीर्वाद्

    ReplyDelete
  17. मजा आ गया ...बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  18. आपकी लेखनी के जादू ने तो बस मुग्ध ही कर लिया....हर शेर मन को ऐसे बाँध लेता है कि आगे बढ़ने ही नहीं देता.....क्या लाजवाब लिखती हैं आप.....बस क्या कहूँ.....सुपर्ब !!!

    ReplyDelete
  19. माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
    अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें....

    क्या कहूँ... इन लाइनों के बाद शायद तारीफ में कुछ भी कहना.... सूरज को दिया दिखाना है...
    बधाई...!!
    www.nayikalam.blogspot.com

    ReplyDelete
  20. देख कर आँखों में उसकी छलछलाती चाहतें
    सोचती हूँ तोड़ दूं शर्मो-'हया' की सरहदें ...kitni sadgee se apne kitna kuchh kah diya...behtreen....boht hi khoobsurt rachna....

    ReplyDelete
  21. बस बहुत तौहीन करली आपने अब देखिये
    खींचनी आती हैं मुझको भी अना की सरहदें

    behtareen rachna.. badhaai

    ReplyDelete
  22. माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
    बहुत खूब --- अच्छा
    रचना सरहदो से परे है

    ReplyDelete
  23. "पार कर दो हर सरहद जो दिलों में ला रही दूरियाँ ,
    इन्सानसे इंसान तकसीम हो ,खुदाने कब चाहा ?"

    बेहद सुंदर रचना है आपकी .. ये चंद पंक्तियाँ आपको अर्पित ..

    ReplyDelete
  24. sabhi sher main wah ya aah ya dono niklti hain...

    माँग भर कर उसने मेरी मांग ली आज़ादियाँ
    अब क़फ़स है और मैं हूँ या सिन्दूरी सरहदें ....

    ismein 'सिन्दूरी सरहदें' pratik behtarin laga.

    antim sher ka kafiya jaanch levein.

    चाहतें (first line)
    सरहदें (second line)

    ReplyDelete
  25. kshama karein radeef kehna chah raha tha kafiya ho gaya....

    :)

    ReplyDelete
  26. आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा| कुछ अश'आर वाकई अच्छे थे| मुशायरों में आपको नहीं सुन पाया था अपनी व्यस्तताओं के कारण लेकिन सुन रखा था आपके बारे में| यहाँ आकर देखा तो मन प्रसन्न हो न गया|

    ReplyDelete
  27. kaisi kaisi sarhaden- bahut khubsurat gazal hai.ise jagran bhopal ke 4 oct. ke ank men prakashit bhee kiya gaya hai. aise hi likhtee rahen. diwali mubarak.

    ReplyDelete
  28. lata ji aap ko surat men ek musaire me bulane ki khvaish hai kuda jane kb puri hogi.mera ek sher aap ki shan me arj kr rha hun -----
    vo sksh hai ykinan milne ke kabil
    jo sajda krta hai ,duaa mangta nahi Dr.premdan bhartiya

    ReplyDelete
  29. प्रेम जी ,
    आप इस ग़ज़ल तक पहुंचे .बहुत -बहुत शुक्रिया .आपको कहाँ जवाब दूं क्योंकि आपके
    ब्लॉग पर नॉट available लिखा है .आप मुझसे जी मेल पर रब्त कर सकते हैं .सूरत ..मैं ज़रूर आने की कोशिश करुँगी ....शेर नज्र करने के लिए एक बार फिर तहे -दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ .

    ReplyDelete

हिंदी में अपने विचार दें

Type in Hindi (Press Ctrl+g to toggle between English and Hindi)